पाकिस्तान की नापाक हरकत, सतलुज में छोड़ा जहरीला पानी

कश्मीर/नगर संवाददाता : कश्मीर मुद्दे पर सारे संसार में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों पर उतर आया है। उसने सतलुज नदी में लाखों लीटर जहरीला पानी छोड़ दिया है। इससे पंजाब के कई गांवों में गंभीर बीमारियों का अंदेशा पैदा हो गया है, साथ ही कई गांवों में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है।

पाकिस्तान ने अपनी हीन हरकतों से भारत को नुकसान पहुंचाने के तहत पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बनी कई टेनरियों से सतलुज नदी में हजारों लीटर जहरीला और प्रदूषित पानी छोड़ दिया है। इससे भारतीय इलाके में सतलुज का बांध टूट गया है तथा गंदे पानी को पीने से स्थानीय नागरिकों पर गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है।

पाकिस्तान ने अचानक इतनी बड़ी मात्रा में पानी सतलुज में छोड़ा है जिससे पंजाब के फिरोजपुर जिले के टेंडीवाला गांव में सतलुज का तटबंध टूट गया। इस घटना से इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए।
जानकारी के लिए, सतलुज नदी भारतीय पंजाब से पाकिस्तान की ओर तथा फिर वापस भारत की सीमा में आती है। टेंडीवाला के रास्ते से इसका दोबारा भारत में प्रवेश होता है। अब इस जहरीले पानी से न सिर्फ किसानों की फसलों बल्कि उनके स्वास्थ्य को भी काफी नुकसान हो रहा है।

सीएम अमरिंदर सिंह ने बाढ़ जैसी स्थितियों को चलते तटबंध को सेना की मदद से और मजबूत बनाने के निर्देश दिए थे। भले ही सेना के प्रयास से तटबंध सही हो गया हो लेकिन जहरीले पानी के चलते फिरोजपुर के तमाम गांवों पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना को लेकर राज्य के प्रमुख सचिव सहित एनडीआरएफ की टीमों को तैयार रहने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here