ब्रैंडन मैक्कुलम बने केकेआर के मुख्य कोच

कोलकाता/नगर संवददाता : कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल में संन्यास लेने वाले ब्रैंडन मैक्कुलम को 2020 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

मैक्कुलम केकेआर से काफी करीब से जुड़े हुए हैं। वे पहले 2008 से 2010 तक इस टीम से जुड़े रहे और बाद में 2012-13 में भी इस टीम से खेलें। वे 2012 में आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे।

वे कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में 2016-18 तक ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का भी हिस्सा रहे। इस बीच 2017 और 2018 में यह टीम विजेता रही थी।

क्या बोले जिम्मेदारी मिलने के बाद। : मैक्कुलम ने कहा कि इस जिम्मेदारी को संभालना बहुत बड़ा सम्मान है। आईपीएल और सीपीएल में नाइटराइडर्स की प्रतिष्ठित टीमें हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नए मानदंड तय किए हैं।
हमारे पास केकेआर और टीकेआर दोनों में शानदार टीमें हैं और मैं सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी की सफलता को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here