बिहार/पटना, नगर संवददाता : पटना। दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें सत्र के एक मैच में सोमवार को यहां जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-24 से हराया। दिल्ली के रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वी को इस सत्र की पहली हार का स्वाद चखाया।
दिल्ली के नवीन कुमार ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी तथा एक और सुपर 10 बनाया, जो इस सत्र में उनका चौथा और लगातार तीसरा सुपर 10 है। उन्होंने 18 रेड से कुल 12 अंक बनाए और पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया।
चंद्रन रणजीत ने भी शानदार खेल दिखाकर 8 रेड अंक बनाए। नवीन और रणजीत ने कुल मिलाकर 20 अंक बनाए, जो निर्णायक साबित हुए।