इंजि. सवाई सिंह गोलिया मगरा लगातार तीसरी बार सम्मानित हुए

00जोधपुर, नरेश सुथार : जोधपुर-मारवाड़ राजपूत सभा भवन में राजपूत समाज के सम्भाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में इंजि.सवाई सिंह गोलिया मगरा को लगातार तीसरी बार पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह जी, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, परमार्थ गौशाला नान्द पुष्कर श्री श्री 1008 समताराम जी महाराज, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हड़मान सिंह खांगटा, जयपुर राजपूत सभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, पूर्व सांसद नारायण सिंह माणकलाव, सिवाना विधायक हमीर सिह भायल, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, शेरगढ़ विधायक मीना कवर, कुलपति जोधपुर विश्वविद्यालय गुलाब सिंह चौहान, के हाथों लुणी विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी (समाज सुधार) के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here