एसडीएम कार्यालय के बाहर लोगों का हल्ला बोल !

जोधपुर, भवानी राम : पोकरण शहर में बने तनावपूर्ण हालत… छावनी में तब्दील हुआ पोकरण कस्बा, कस्बे के बाजार हुए बंद लाठी दंगा फ़साद में जुगतारामजी सुथार की हत्या के विरोध में पोकरण एसडीएम उपखंड कार्यालय परिसर में छत्तीस क़ौम का भाजपा के नेतृत्व में शव रखकर धरना। महंत प्रताप पुरी जी, पूर्व विधायक बाबुसिह राठौड़, छोटु सिह भाटी, शैतानसिह राठौड़, सांगसिह भाटी, जुगल किशोर व्यास, आईदानसिह भाटी, सुथार समाज के मौजीज लोग, पोकरण क्षेत्र के भाजपा के कार्यकारिणी के सदस्य व समर्थक। हज़ारों की संख्या में पीड़ित के परिवार के प्रति न्याय  की माँग करते हुए धरने पर बैठे, आरोपियों को गिरफ़्तार करना, पुलिस विभाग की लापरवाही के जिम्मेदार अफसरो का निलंबन तथा पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति, परिवार के एक सदस्य को नौकरी की माँग  रखी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here