बाड़मेर, नरेश सुथार : एक शाम अर्बुदा माँ के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ उसमे अंतराष्ट्रीय भजन सम्राट गजेन्द्र राव एंड पार्टी, जोधपुर ने भजनों की शुरुआत गणेश वन्दना, अर्बुदा माता रो हिंडोलों, हे मारा मनवा व सबसे अलग माँ की ममता की सबसे अच्छी प्रस्तुति दी उसके बाद हर देवी देवताओं के भजन गाये और भजनों का आनदं लेते हुए सब भक्तगण नाचने को मजबूर हो गए आयोजन कर्ता माँ अर्बुदा मित्र मण्डल, बाड़मेर व सद्गुरु ऑफसेट एंड फ्लेक्स बैनर के तले ये भजन संध्या का आयोजन किया।