देवझूलनी एकादशी पर्व शोभायात्रा

ffffffffffffff

जोधपुर, भवानी राम : देवझूलनी एकादशी पर्व शोभायात्रा के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। क़स्बे मे शोभायात्रा गांव के राधाकृष्णा मंदिर मठ से रवाना हुई शोभा यात्रा में महिलाएं मंगलगीत गाती हुई चल रही थी पुरुष ठाकुर जी जयकारे लगाते हुए चल रहे थे भजन मंडली भजनों की सरिता बहा रहे थे भजन गायक विरमाराम जी रूपाराम जी श्रवणदास कानाराम अपनी हाजरी दे रहे थे और धीरे धीरे यात्रा सरोवर पहुंची। कस्बे मे भाई बहन ने पंरपरा का निर्वहन करते हुए रंग बिरंगे मिट्टी के घडों को हिलोळ कर भाई व् बहन ने एक दूसरे को पानी पिलाकर प्रथा का निर्वहन किया भाई ने इस अवसर पर वस्त्र इत्यादि उपहार दिए सरोवर की सात बार परिक्रमा लगाकर भाई की खुशहाली की कामना की। शोभा यात्रा के साथ साथ गणपति विसर्जन के जय जय कारे लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here