हैदराबाद, पवन कुमार : जगतियाल जिले में स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 57 यात्रियों की मौत हो गई है। बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस कोंडागट्टू से जगतियाल के रास्ते में थी। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।