हैदराबाद, नगर संवाददाता: राज्य सरकार ने पूरे राज्य में कोरोना की जांच की गति तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में भी तेजी लाने के लिए जिलों के अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने जिलाधीशों को प्रतिदिन कोरोना टेस्ट की संख्या को दोगुना करने का आदेश दिया है। मुख्य सचिव कुमार ने मंगलवार देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधीशों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलों में कोरोना टेस्ट की गति बढ़ाने के साथ पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में रखने से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने राज्य के जिलाधीशों को कोरोना परीक्षण केंद्रों का संचालन पूरे सप्ताह करने के आदेश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि सप्ताहांत व अवकाशों के दौरान भी कोरोना टेस्ट की संख्या कम न हो पाये। साथ ही गृह एकांतवास में रहने वाले पॉजिटिव रोगियों पर भी लगातार नजर रखने के आदेश दिया। मुख्य सचिव ने कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी तेजी लाने की जरूरत पर बल देते हुए प्रतिदिन कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन 100, एरिया अस्पतालों व कम्युनिटी हेल्थ सेटरों में 200, जिला अस्पतालों व सरकारी जनरल अस्पतालों में 300 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि राज्यभर में प्रतिदिन 1.25 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाये। फिलहाल राज्यभर में प्रतिदिन 50 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। जिलों में चयनित सरकारी कोविड अस्पतालों में पॉजिटिव रोगियों के इलाज से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करने का भी आदेश दिया। उन्होंने जिलाधीशों से कोविड नियम का पालन कराने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के बयान में बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पहचान करने के बाद उन्हें एकांतवास में रखने से संक्रमण रोकना होगा। इससे रोगियों का स्वास्थ्य गंभीर होने की संभावना कम रहेगी