हैदराबाद, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक स्मगलर के पास से पुलिस ने 233 ग्राम सोना बरामद किया। इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के बीच कस्टम विभाग ने सोना की तस्करी कर रहे करीब 93 लोगों को पकड़ा है। पिछले साल 25 मामले दर्ज हुए थे जबकि कस्टम द्वारा 11.453 किग्रा सोना जब्त किया गया था। एक सीनियर कस्टम अधिकारी ने बताया कि विभाग के इंटेलीजेंस नेटवर्क को सख्त किया गया है जो इन स्मगलरों को पकड़ने में मदद कर रही है।