जयपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के बाढ से प्रभावित जिलों में पानी के उतरने से सुधार हुआ है। हालांकि चार जिलों में भारी बारिश के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन और राहत विभाग के सचिव हेमन्त गेरा ने बताया कि ”पिछले 22 जुलाई से अब तक जालौर, पाली, सिरौही और बाडमेर में भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान पाली जिलें के सुमेरपुर में एक दुपहिया वाहन सवार के ऊफनती नदी में बह जाने से मौत हो गई। शव को निकाल लिया गया है। वहीं मारवाड जंक्शन में बारिश से उफनते तालाब में डूबने में दो बच्चों की मौत हो गई।” उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण बाढ जैसी स्थिति वाले इलाकों में 22 जुलाई से अब तक हुई 17 मौतों में जालौर जिलें में छह, पाली और सिरौही में चार चार, बाडमेर में तीन मौत शामिल है। राजस्थान में 1 जून से आज तक बारिश जनित हादसों में कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 11 लोगों की मौत बिजली गिरने के कारण हुई। बाड़मेर जिलें के लूणी नदी में आये ऊफान के कारण कई गांव जलमग्न हो गये और इन गांवों से 55 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सेना प्रवक्ता मनीष ओझा ने बताया कि सेना की टुकडी ने जालौर के सांचौर से 87 लोगों को सांकड, सुर्वा, दुतवा और पदरादी गांवों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये गये सुर्वा में एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने और सांचौर के दूतवा में एक बीमार महिला को आपातकालीन चिकित्सीय आवश्यकता थी। बाडमेर, पाली, जालौर, सिरौही जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सभी जिलों में जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के लोग राहत कार्य में जुटे है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, जोधपुर संभाग के अधिकतर हिस्सों, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के माउंट आबू में 5 सेंटीमीटर, पिंडवाडा, शिवगंज, सिरोही में 4-4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर जिलें के सिदंरी में 11 सेंटीमीटर, पाली के रोहट में 10 सेंटीमीटर, मारवाड़ा जंक्शन में 9 सेंटीमीटर, बाडमेर के सेडवा में 8 सेंटीमीटर, जोधपुर के तिनवरी में 8 सेंटीमीटर, बाडमेर के बायतू में 7, पाली के सोजत, जोधपुर के भोपालगढ में 7-7 सेंटीमीटर, बाड़मेर के गिडा, और जैसलमेर के पोखरण में 6-6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
Latest News
बेरोजगार एसएससी शिक्षकों ने कोलकाता के विकास भवन को 10 घंटे तक घेरा पुलिस...
रिपोर्टर सौगत सरकार गुरुवार 15th May को विकास भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे एसएससी शिक्षकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई...
भारत ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौता किया पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक मील का...
रिपोर्टर राज पुरी भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और एक दोहरे योगदान सम्मेलन को अंतिम रूप दिया है, जो...
महाराष्ट्र राज्य का सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग वास्तव में किसके कल्याण और...
रिपोर्टर निवृत्ती रोकडे हाल ही में एक समाचार मीडिया के माध्यम से वायरल हो गया है और जिसमें अनु.जाति समाज के कल्याण के लिए...