प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को आएंगे मसूरी

देहरादून, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को 92वें आइएएस ट्रेनिंग फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन करने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से पोलो ग्राउंड मसूरी पहुंचेंगे। अकादमी पहुंचने पर प्रधानमंत्री आइएएस ट्रेनी ऑफिसर्स के साथ कालिंदी लॉन में ग्रुप फोटोग्राफी में शामिल होंगे और अकादमी का भ्रमण करेंगे। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने अकादमी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मसूरी पहुंचने पर हेलीपैड, सेफ हाउस, रूट प्लान, शहर की सफाई आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए मोनेस्ट्री एस्टेट में बनने वाले हॉस्टल के शिलान्यास की सभी औपचारिकताएं समय से पूरा करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में निदेशक अकादमी, सचिव शहरी विकास राधिका झा, अपर सचिव बीएस मनराल, धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन व एसएसपी निवेदिता कुकरेती मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here