आगरा में पेट्रोल टैंकर व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत

आगरा, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः ताजनगरी आगरा में एक पेट्रोल टैंकर तथा ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में करीब तीन दर्जन लोग घायल हैं। सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों में तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसमें आग लग गई। घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। शवों को उनके परिवार के लोगों को सौंप दिया गया है। तेज टक्कर के बाद चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांचवें शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आगरा में पेट्रोल टैंकर की दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों से टक्कर में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 37-38 लोग घायल हैं। ट्रैक्टर ट्रॉलियां सड़क किनारे खड़ी थी और इसमें 60 लोग सवार थे। यह सभी लोग ट्रैक्टर में सवार होकर एटा के अवगढ़ क्षेत्र से गोवर्धन की परिक्रमा के लिए जा रहे थे। अवगढ़ एटा के गांव सिकरारी, रुबी का नगला, निकोहा से करीब पांच दर्जन ग्रामीण गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहे थे। सभी लोग दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे। रास्ते में मां वैष्णवी ढाबे पर ग्रामीणों ने खाने के लिए ट्रैक्टर रोका गया। इसके बाद रूनकता की तरफ से आ रहे एक टैंकर ने ट्राली में टक्कर मार दी। जोर का धमाका हुआ और टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई। कोई कुछ करता इससे पहले ट्रॉली में सवार कई लोग आग की चपेट में आ गए। दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एक अस्पताल में दो दर्जन और एक अन्य अस्पताल में 12 से अधिक ग्रामीणों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here