राजस्थान में टूटा बांध, बाढ़ ने ली 550 गायों की जान

जयपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजस्थान के जालौर जिले में दुनिया की सबसे बड़ी गोशालाओं में से एक पथमेड़ा गोशाला और इसकी 18 शाखाओं में चार दिन की भारी बारिश के कारण 550 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। गोशाला प्रबंधन का कहना है कि जिले का पांचला बांध टूटने से पथमेड़ा सहित अन्य गोशालाओं में पानी का तेज बहाव हुआ, जिसमें कई गायें पानी में बह गई और कुछ दलदल में फंसने के कारण मर गई। गोशाला के सह प्रबंधक गोविंद बल्लभ ने बताया कि वर्तमान में दो हजार से अधिक गायें बीमार हैं। यदि समय पर इनका इलाज नहीं हुआ, तो इनका बचना मुश्किल होगा। प्रबंधन ने बताया कि गोशाला में खड़े पेड़ पानी के तेज बहाव के कारण गायों पर गिर गए, जिससे कुछ गायों की वहीं मौत हो गई। चार दिन से जालौर और सिरोही जिलों में बने बाढ़ के हालात के कारण गोशालाओं में चारा भी नहीं पहुंच पा रहा है, जो चारा पहले से वहां रखा हुआ था वह या तो पानी में बह गया अथवा खराब हो गया है। भूख से भी कई गायों की मौत हो गई। बाढ़ के कारण पशु चिकित्सक भी समय पर देखभाल के लिए नहीं पहुंच सके। प्रबंधन के अनुसार मुख्य गोशाला सहित 18 शाखाओं में 14 हजार से अधिक कमजोर, वृद्ध और बेसहारा गायें रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here