जैसलमेर से भाभर वाया बाड़मेर नया रेल ट्रेक बिछाने की प्रक्रिया शुरू

बनासकांठा, गुजरात/मुकेश सुथारः रेल बजट में स्वीकृति के साथ ही जैसलमेर से भाभर (गुजरात) वाया बाड़मेर नया रेल ट्रेक बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जैसलमेर-भाभर के बीच 339 किमी की नई रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन अवाप्ति का कार्य शुरू करने के साथ नए ट्रेक के लिए टेण्डर प्रक्रिया भी चल रही है। रेलवे के जानकारों के अनुसार एक वर्ष के भीतर ट्रेक बिछाने के बाद स्टेशन विकसित किए जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब ट्रेक पहले बिछेगा, ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा और स्टेशन बादमें विकसित किए जाएंगे। पहले चरण में ट्रेक बिछा ट्रेन संचालन शुरू होगा, दूसरे चरण में स्टेशन निर्माण व तीसरे चरण में स्टेशनों पर आधारभूत सुविधाएं विकसित होंगी। जैसलमेर से भाभर के बीच नई लाइन के लिए रेल मंत्रालय ने 5 हजार करोड़ रुपए व्यय का अनुमान लगाया है। रेलवे ने जैसलमेर वाया बाड़मेर-भाभर के बीच नया रेलवे ट्रेक बिछाने के लिए रेल मंडल को प्रारंभिक बजट भी जारी कर दिया है। उस पर नया ट्रेक बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और एक वर्ष में कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय हुआ है। जैसलमेर-भाभर नई रेल लाइन बिछाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। जमीन अवाप्त करने की कार्रवाई भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी।

यह होगा लाभ

जैसलमेर व बाड़मेर की खनिज संपदा को देश के हर कोने तक पहुंचाने में होगी आसानी।
कांडला बंदरगाह से जुड़ेगी सीधी रेल लाइन।
पंजाब से वाया जैसलमेर-गुजरात तक सीधी रेल लाइन का जुड़ाव।

जैसलमेर-भाभर वाया बाड़मेर- थराद-भाभर (गुजरात) के बीच नई रेल लाइन का कार्य जल्द ही शुरू होगा। संभवत: नई रेल लाइन का कार्य एक वर्ष के भीतर पूर्ण हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here