बनासकांठा, गुजरात/मुकेश सुथारः बनासकांठा जिले का थराद तहसील जिले का सबसे बड़ा तहसील है और पालनपुर से बहुत दुरी पर और पाकिस्तान की बोर्डर से नजदीक है। थराद के आसपास सात तहसील है, इसलिए जिला बनाने की माँग के साथ शहर के कांग्रेस, भाजपा के आगेवानो और बडी संख्या में प्रजा के साथ थराद नायब कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया गया।भाजपा के भविष्य के एम.एल.ए. से पहचाने जाते, समाज सेवक और उत्साही युवा दिलीप दोशी (कुंभारा) की आगेवानी मे थराद में थराद, वाव, सुईगाम तेहसील के लोगों और आगेवानो की जाहिर सभा हुई जिसमें ‘ना पक्षपात ना जातिवाद, सबका साथ सहकार’ की भावना से सब साथ मिलकर थराद को जिला बनाने की माँग के साथ थराद एस.डी.एम. को आवेदन पत्र दिया।