जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को हाथी पटककर मार डाला

हरिद्वार, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को हाथी पटककर मार डाला। इस घटना से आसपास के क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। सप्तऋषि स्थित उत्तम बस्ती निवासी सावित्री देवी (55 वर्ष) पत्नी विजेंद्र राजाजी टाइगर रिजर्व के खड़खड़ी कर्पाटमेंट नंबर-2 के जंगल में रोज की तरह लकड़ी लेने गई थी। गत देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। विजेंद्र ने सावित्री की तलाश आसपास व रिश्तेदारों में की। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका। सुबह पार्क कर्मी जंगल में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें जंगल में एक महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। पार्क कर्मियों ने इसकी सूचना रेंज अधिकारी डीपी उनियाल व पुलिस को दी। रेंज अधिकारी व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की शिनाख्त कराई। रेंज अधिकारी डीपी उनियाल ने बताया कि लोगों को जंगल में लकड़ी लेने जाने के लिये पहले से ही मना किया गया है। इसके बावजूद लोग लकड़ी लेने जंगल जाते हैं। c

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here