बदरीनाथ हाईवे में धमाकों के साथ फटते रहे ट्रक में लदे सिलेंडर

रूद्रप्रयाग, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः बद्रीनाथ हाइवे पर खांकरा के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर आग लगने से आधा घंटे तक जोरदार विस्फोट होते रहे। इस दौरान चालक व क्लीनर ने भाग कर जान बचाई। गनीमत रही कि ट्रक के निकट कोई अन्य वाहन नहीं था। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। श्रीनगर की ओर से करीब दो सौ से अधिक सिलेंडर से लदा ट्रक रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। श्रीनगर के करीब 18 किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास सिलेंडरों में आग लग गई। इसका आभास होते ही चालक और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर दौड़ लगा दी। इस बीच सिलेंडर फटने शुरू हो गए। कई सिलेंडर रॉकेट की तरह हवा में उड़ते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरे। अन्य वाहन चालक दूर से यह नजारा देखते रहे। करीब आधे घंटे तक बदरीनाथ हाईवे पर यातायात अवरुद्ध रहा। बाद में जब ट्रक जलकर कबाड़ हो गया और आग स्वयं ही बुझ गई, तब जाकर यातायात सुचारु हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here