ओलंपिक दिवस पर उत्तराखंड के युवाओं ने लगाई दौड़

देहरादून, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः ओलंपिक दिवस पर उत्तराखंड के युवाओं ने सदभावना दौड़ लगाई। देहरादून सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित दौड़ में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। देहरादून में जिला खेल कार्यालय की ओर से राजपुर रोड स्थित ग्लोब तिराहे से क्रास कंट्री का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ अंडर 14 बालक-बालिका, ओपन महिला-पुरुष और वेटरन पुरुष वर्ग में आयोजित हुई। अलग-अलग वर्गों में दौड़ ग्लोब चौक से दिलाराम बाजार, आरटीओ, एनआईवीएच और मसूरी डायवर्जन से वापस ग्लोब चौक पर सम्पन्न हुई। सभी वर्गों के प्रथम छह स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश असवाल, दीपक रावत, अनूप बिष्ट, उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन के सचिव बृजेंद्र राणा, डीएम लखेड़ा, केजेएस कलसी, कुमार थापा, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे। ओलंपिक डे के अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दौड़ स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हुई। इस मौके पर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खिलाड़ियों के साथ ही नगर के गणमान्य लोग गांधी पार्क में एकत्र हुए। इनमें ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल आदि भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here