नई दिल्ली/नगर संवाददाताः तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 89 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें बुधवार रात से लागू हो जाएंगी। इससे पहले 15 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी। जबकि बीते एक मई को पेट्रोल की कीमत में दो पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.04 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।