उत्तराखंड में घटित हुई दिल दहला देने वाली दुर्घटना

नई दिल्ली/मनोज शर्माः पांच यात्री वैगनार गाड़ी से दिल्ली से हरिद्वार गए थे। हरिद्वार से वापस लौटते समय मेरठ के नजदीक गांव खतौली में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना घटित हुई। दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही बतायी जा रही है। चालक को आकस्मात् नींद की झपकी आने के कारण पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर रख गया जिसके कारण गाड़ी हाइवे से लगभग 10 फुट नीचे दो तीन पलटी मारते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गइ। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गइ और चार सभी गंभीर रूप से घायल बताएं जा रहे है। इसके अतिरिक्त दुर्घटना स्थल पर मृतक व घायल व्यक्तियों के हजारों रूपयों को लूट लिया गया जो कि मानवता को शर्मसार करने वाला पूर्णत अभिनवीय व्यवहार है। उपर्युक्त घटना पालम नई दिल्ली के लोगों के साथ घटित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here