उत्तरकाशी, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः परिजनों के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए कर्नाटक के एक यात्री की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। धाम में हार्ट अटैक से यह पांचवें यात्री की मौत है, जबकि चारों धाम में हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या अब आठ हो गई है। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए यनकान गौड़ा (65 वर्ष) पुत्र भासव राजप्पा, निवासी मटमरी रैचुर कर्नाटक की तबीयत भैरव मंदिर के पास अचानक बिगड़ गई। एसडीआरएफ की टीम ने यात्री को जानकीचट्टी स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले यमुनोत्री में चार, बदरीनाथ में दो और केदारनाथ में एक यात्री की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है।