मोदी ने किया केदारनाथ में रुद्राभिषेक, लोगों से भी की मुलाकात

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः आज केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल रहे हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं। सुबह पीएम मोदी ने पूर्वी द्वार से मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना शुरू कर दी। मोदी करीब एक घंटे मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। केदारनाथ के दर्शन के बाद मोदी हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ जाएंगे और वहां से सीधे नई दिल्ली लौट जाएंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा के मद्देनजर मंदिर के आसपास के परिसर की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से एक दिन पहले आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पेयजल, बिजली, भोजन आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया तथा केदारनाथ में आए श्रद्घालुओं से भी मुलाकात की तथा उनसे केदारनाथ में की गई व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। गौरतलब हो कि पीएम मोदी की यात्रा से पहले पूरे परिसर को छावनी में बदल दिया गया है। पीएम सुबह करीब एक घंटा यहां बिताएंगे। वहीं इस बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। अब बाबा केदरानाथ का धाम फिर भक्तों की अगवानी के लिए तैयार है। 2013 की बाढ़ में मंदिर के आसपास भारी नुकसान हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here