पुलिसकर्मियों से आतंकियों ने छीनीं 5 राइफल्स

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाताः दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार की रात आतंकवादियो ने पुलिस गार्ड्स पर हमला करके उनसे 5 राइफल्स छीन लीं। यह घटना शोपियां स्थित जिला कोर्ट परिसर में हुई। आतंकवादियों ने रात करीब नौ बजे अदालत परिसर के गार्ड रूम पर हमला किया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों से पांच एसएलआर राइफलें छीन लीं। वहीं इस घटना के बाद उन सभी पांचो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया जिनकी राइफल छिनी गई थी। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जहां पर आतंकी सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों के हथियार छीन के फरार हो गए हैं। फिलहाल इस घटना के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी सक्रिय माने जा रहे हैं। उन्होंने सेना के कैंप पर भी हमला किया था। बता दें कि एक दिन पहले ही आतंकवादियों ने समीपवर्ती कुलगाम जिले में पांच पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों को गोली मार दी थी। माना जा रहा है इन दोनों हमलों के पीछे एक ही आतंकी गुट का हाथ हो सकता है। फिलहाल इस घटना के बाद सेना और पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here