गौरखपुर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः यूपी के गोरखपुर में हर किसी की जुबान पर एक ही नाम है और वह है योगी आदित्यनाथ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार गोरखपुर जाएंगे। पूरे शहरवासी योगी के भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। योगी के इस दौरे को लेकर प्रशासन भी काफी सचेत है, क्योंकि लखनऊ में योगी के थानों और अस्पतालों के औचक निरीक्षण की धमक देखी जा चुकी है। सभी सरकारी दफ्तरों, थानों और अस्पतालों को चमकाया जा रहा है, उनकी साफ-सफाई हो रही है, लेकिन गोरखनाथ मंदिर के सामने ही मौजूद गोरखनाथ थाने में खासतौर से साफ-सफाई की जा रही है। यहां पुलिस के जवान और अधिकारी पूरे मनोयोग से सफाई करते हुए दिखे। सबको चौंकाते हुए यूपी के मुख्यमंत्री बनने के एक सप्ताह के बाद योगी अपनी कर्मभूमि गोरखपुर जा रहे हैं। योगी गोरखपुर के हवाई अड्डे पर करीब 4:30 बजे पहुंच जाएंगे। शहर में बीजेपी, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं, योगी के अनुयायिओं, समर्थकों और आम जनता की तरफ से बड़े उत्सव की तैयारी की जा रही है। सीएम आदित्यनाथ योगी 27 मार्च को अयोध्या जाएंगे, योगी शनिवार और रविवार को गोरखपुर में ही रहेंगे। इस दौरान वह रोड शो करेंगे, कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे। योगी शनिवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से काली मंदिर तक रोड शो करेंगे। इसके अलावा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम को गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। आदित्यनाथ का इस बार गोरखनाथ मंदिर जाना इसलिए भी खास होगा क्योंकि हमेशा से उत्तरी द्वार से मंदिर में प्रवेश करने वाले योगी इस बार मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। मंदिर में प्रवेश करते ही सबसे पहले वो मुख्य मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वो गौशाला जाएंगे जहां वो हमेशा से गौसेवा करते रहे हैं। इसके बाद वो गोरक्षपीठ में प्रवेश करेंगे। योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को 20वीं सदी के सर्वाधिक प्रसिद्ध हुए योगी, योगिराज बाबा गंभीरनाथ के बृह्मलीन होने के 100 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जीडीए सभागार में गोरखपुर मंडल के आला अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। आदित्यनाथ के स्वागत के लिए गोरखपुर को भव्य रूप से सजाया गया है। चप्पे-चप्पे पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, फूलों से सजावट की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गोरखनाथ मंदिर छावनी में तब्दील हो गया है। गोरखपुर एयरपोर्ट से कार द्वारा वाया नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा होते हुए शाम 5:30 शाम बजे वह एमपी इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचेंगे। इस स्कूल को गोरखनाथ मठ के द्वारा ही संचालित किया जाता है। यहां वह नागरिकों द्वारा स्वागत-अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे। हालांकि इस पूरे रास्ते में नागरिकों द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत-अभिनन्दन करने की उम्मीद है। इसके बाद शाम 6:40 बजे वह वहां से निकलकर गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला, गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। आदित्यनाथ योगी के कार्यालय में सबसे अहम शख्स द्वारिका तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत में बताया कि गोरखनाथ आने पर 25 को गोरखनाथ में प्रो। उदयप्रताप सिंह, डॉ, शैलेंद्र प्रताप सिंह, श्री राम जन्म सिंह, मेजर पाटेश्वरी सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, खुद द्वारिका तिवारी और पी के मल्ल योगी का स्वागत करेंगे।