निजी अस्पताल में नवजात की मौत, सामने आई डॉक्टर की बड़ी लापरवाही

हमीरपुर, हिमांचल प्रदेश/अमित शर्माः प्राइवेट अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत हो गई। मगर जांच में सामने आया कि नवजात की मौत डॉक्टर की इस बड़ी लापरवाही के चलते हुई थी। मामला हिमाचल के जिला हमीरपुर का है जहां एक निजी अस्पताल में बीएएमएस डॉक्टर ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर मां की कोख उजाड़ दी। पीड़ित महिला के परिजनों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने एक कमेटी का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए। चौंकाने वाली इस जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जिस गर्भवती महिला का डॉक्टर ने ऑपरेशन किया, वह प्रोफेशनल सर्जन न होकर महज एक बीएएमएस डॉक्टर है। स्वास्थ्य विभाग और जांच कमेटी ने मामले की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ पुलिस में गैर-इरादतन हत्या का केस भी दर्ज हो गया है। नवजात की मौत का यह मामला तीन महीने पुराना है। दिसंबर में हमीरपुर-शिमला रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती महिला को दाखिल करवाया गया। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों ने परिजनों को गर्भवती का ऑपरेशन करने की सलाह दी। इस पर परिजन राजी हो गए। ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से शिकायत की। जिला प्रशासन के निर्देश पर मामले की जांच हुई जिसमें कई तरह की कोताही सामने आई। एसडीएम हमीरपुर आईएएस अरिंदम चौधरी ने कहा कि जिला मुख्यालय के एक प्राइवेट अस्पताल में दिसंबर माह में गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हुई थी। शिकायत के बाद जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here