हैदराबाद, आंध्रप्रदेश/नजीर मुलाणीः हैदराबाद के राजेंद्रनगर में एक एयर कूलर कारखाने में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग झुलसने से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसके चलते यह भयावह हादसा हुआ। आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाडिया भेजी गई। जानकारी के मुताबिक आग सुबह 5 बजे लगी। उस समय कारखाने में काम करने वाले मजदूर वहां सो रहे थे। आशंका जताई जा रही है मजदूर कारखाने का दरवाजा अंदर से बंद करके सो रहे थे, जिसके कारण वे आग लगने पर बाहर नहीं निकल पाये और आग में झुलसने 6 मजदूरों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।