बनासकांठा, गुजरात/मुकेश सुथारः नोटबंदी के इतने दिनों बाद भी बैंको में कैश की बहुत कमी है। सामान्य लोगों के लिए सरकार कुछ भी करने को तैयार नहीं हैं। बनासकांठा जिले के लोग कृषि और पशु पालन पे निर्भर है। अभी दुध की डेरी दुध का पैसा चेक से दे रहें है और बैंकों में पैसा नहीं हैं। यहां के लोगों को जरुरी चीजें खरीदी करने के लिए भी मुसीबत हो रहीं हैं। अभी एटीएम मे रोजाना 10000 और साप्ताहिक 24000 की लिमीट की गई है लेकिन बैंक में से केवल 4000 ही मिलता है और ए टी एम में तो कैश होता ही नहीं। यहां की बैंकों में आज भी लम्बी कतारे लगती हैं।