26 जनवरी को दौड़ेगी टीकमगढ़ से छतरपुर होते हुए खजुराहो ट्रेन

ललितपुर, उत्तर प्रदेश/लखन तिवारीः ललितपुर से वाया टीकमगढ़ होते हुए खजुराहो ट्रेन 26 जनवरी को पटरी पर दौडऩे लगेगी। संभवत इसी हफ्ते यह ट्रेन पटरी पर आ जाएगी। गाड़ी चलने के लिए बिल्कुल तैयार रखी है यदि कोई गड़बड़ी न हुई तो यह ट्रेन 26 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। उक्ताशय की जानकारी भोपाल स्टेशन मास्टर सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन का शेड्यूल हमारे पास अभी नहीं आया है यह 20 जनवरी को आ जाएगा। जिससे यात्रीगण अंदाजा लगा रहे हैं कि 26 जनवरी से ही ट्रेन का दौडऩा शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन टीकमगढ़ से मुंबई, सरकनपुर, सिजौरा, खरगापुर होते हुए छतरपुर तथा खजुराहो तक आएगी। इसी तरह रेलवे प्रशासन का खजुराहो से भोपाल तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने का भी विचार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here