हमीरपुर, हिमांचल प्रदेश/नगर संवाददाताः हमीरपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सेवइयां खाने से करीब 40 छात्राएं बीमार हो गईं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इसके पीछे फूड प्वाइजनिंग बताया है। वहीं शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की बात कही है। रविवार देर रात स्कूल के हॉस्टल की वार्डेन ने छात्राओं को खाने के लिए छोले-चावल के साथ दूध से बनी सेवइयां दिया। जिसको खाने के बाद छात्राएं उल्टी करने लगीं। कई तो पेट दर्द से छटपटाने लगीं। अचानक हालत बिगड़ने पर वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सभी बीमार छात्राओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां सीएमएस की मौजूदगी में डॉक्टरों ने 40 बालिकाओं का इलाज शुरू किया। बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति का कहना है कि आवासीय विद्यालय में 94 बालिकाएं रहती हैं। उनमें से कई को देर रात उल्टी होने लगी थी। उनका कहना है कि विद्यालय की रसोईघर में खाना तैयार हुआ था। उनका कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।