लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नीरज कुमारः लखनऊ के डालीबाग में नशे मे धुत कार चालक ने रैन बसेरा में सो रहे लोगो को रौंद दिया। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 8 लोग घायल हो गये। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोगो ने दुर्घटना के बाद कार मे सवार दो लोगो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। कार सपा के पूर्व विधायक की बतायी जा रही है। कार मे 5 लोग सवार थे जबकि 3 भाग गये। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर एस एस पी मंजिल सैनी व डीआईजी प्रवीण कुमार पहुंचे। पुलिस अभी जांच कर रही है।