फतेहपुर, उत्तर प्रदेश/महेशः चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे से गुमटी का पटरा उखाड़ कर चोरी हुई। कस्बे के अर्जुन प्रजापति अपने जीवन यापन के लिए अपने घर पर ही दैनिक उपयोग और पान मसाला आदि चीजो की बिक्री के लिए गुमटी रखे है। कल शाम को सही तरीके से दुकान बंद कर के गए। सुबह उठ कर देखा तक गुमटी का पटरा उखड़ा हुआ मिला। अर्जुन प्रजापति ने बताया की गोलक में लगभग एक हज़ार रूपये के फुटकर रुपये और सामान चोर ले गए। लगभग तीन हज़ार रूपये की चोरी की बात सामने आ रही है।