फतेहपुर, उत्तर प्रदेश/महेशः चांदपुर थाना क्षेत्र के मकरन्दपुर मोड़ के पास साईकिल और पिकअप की भिड़ंत से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गांगपुर निवासी अभिषेक कुमार पुत्र राजीव प्रजापति उम्र 9 वर्ष भजन लाल जूनियर हाईस्कूल में 9वीं का छात्र है। सुबह विद्यालय जाते समय छात्र अपनी साईकिल से पढ़ने जा रहा था। इधर दूध वाली पिकअप गाड़ी जा रही थी जिसने छात्र को टक्कर मार दी। जिससे छात्र घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली ले गए। हालात गंभीर होने पर जहानाबाद के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।