डेढ़ हजार फुट गहरे नाले में गिरी स्कारपियो, 7 की मौत

जम्मू, जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाताः किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। एक स्कारपियो गाड़ी डेढ़ हजार फुट गहरे नाले में जा गिरी। गाड़ी में वाहन चालक समेत सात लोग थे और सातों की मौत हो गई है। देर रात तक गाड़ी को निकाला नहीं गया था। नाला बहुत गहरा होने के कारण परेशानियां सामने आई। यह हादसा इशितयारी और शवास इलाके के बीच बताया जा रहा है। पहाड़ी इलाका है और पाडर की तरफ जाता है। किश्तवाड़ के एसपी संदीप वजीर के अनुसार गाड़ी गुलाबगढ़ से इशितयारी की तरफ जा रही थी और उसमें श्वास गांव के ही छ लोग और चालक थे। क्षेत्र में नेटवर्क काफी कम रहता है। ऐसे में हादसे की जानकारी एसटीडी बूथ से दी गई। वहीं इस जगह पर पहुंचने के लिए किश्तवाड़ से पूरे दो घंटे लगते हैं। मद्द भी लेट पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here