श्रीगंगानगर, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शनिवार को तीन पुली स्थान पर एक गुजराती महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी बर्बतापूर्ण हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से महिला के शव को बरामद करते हुए हत्या की आशंका के चलते कई महत्वपूर्ण सबूत भी जुटाए हैं। प्रथम दृष्टया महिला के साथ रेप हुआ और फिर सबूत मिटाने लिए आरोपी ने पत्थर से सिर कुचलते हुए उसके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवा दिया है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या और रेप की इस गुत्थी से पर्दा उठेगा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे अौर स्थिति का जायजा लिया। एसपी राहुल कोटोकी ने मौका मुआयना कर जांच सीओ सीटी तुलसीदास को सौंप दी है। पुलिस ने बताया कि करीब दो माह पहले यह महिला गुजरात से यहां आई थी। तीन पुली के पास पेड़ के नीचे रहती थी। रात को किसी समय इसके साथ किसी ने दुष्कर्म कर पत्थर से सिर पर कई प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर हत्यारे के सुराग ढुंढ़ने के लिए फोरेंन्सिक टीम की मदद भी ली है। फॉरेंसिक टीम के मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ ही आस पास के लोगों से भी पूछताछ भी की जा रही है। मौके पर जाचं में महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त मिलने से उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। बाकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। फिलहाल सीओ सीटी तुलसीदास, सीआई शकील और कोतवाली थानाधिकारी गजेंद्र सिंह सहित सभी अधिकारी इस बेसहारा अज्ञात भीख मांग कर जीवन गुजारा करने वाली महिला की हत्या की जांच में अलग अलग टीम बनाकर जुटे हुऐ है। पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी हत्या की इस वारदात की जांच की मोनिटरिंग कर रहे है।