श्री राजेशवर भगवान की 73वीं पुण्यतिथि पर भव्य जागरण आयोजन

मदुरै, तमिलनाडु/मांगीलालः मदुरै तमिलनाडु मे श्री राजा रामजी आँजणा (पटेल) समाज मदुरै की और श्री श्री 1008 श्री राजेशवर भगवान की 73वीं पुण्यतिथि तारीख 01.08.2016 सोमवार को हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हर्षलाष से साथ मनाई गई तारीख 31.07.2016 रविवार, को रात्रि 8.00 बजे से प्रभु ईच्छा सुबह 5 तक गुरूदेव श्री राजेशवर भगवान की वंदना हेतु भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस महा जागरण में कई महानुभावो ने हिस्सा लिया। जिसमें भजन मंडलि की ओर से भजन कलाकार प्रकाश भाई देवासी, मोडसिहजी राजपुरोहीत, विक्रमी प्रजापत व इनके सहयोगी सभी भजन आनंदित रहे लेकिन उसमें से दो भजन समाज के बन्धुओं को काफी लुभाया। भजन गुरू देव कहे सुण चैला थारो जन्म सफल जद वैला, दुसरा भजन मोड़ों आयो रे साँवरिया थे मारी लाज वगाई रे थे मारी सियोन गँवाई रे समाज के कई बन्धु उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री मादारामजी कोक्षाध्यक्ष श्री लालारामजी समाज सुधार व प्रचार मन्त्री श्री कपुरारामजी व पुजारी प्रवीण महाराज, श्री अशोक भाई जीरावाला व लोकतन्त्र और जनता के रिपोर्ट श्री माँगीलाल आँजणा व समाज के कई बन्धुओं ने महा जागरण की शोभा बढ़ाई सुबह 5 बजे आरती करके विसर्जन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here