मोदी ने कश्मीर पर संभाला मोर्चा

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकी देशों की यात्रा से लौटते ही मंगलवार को कश्मीर पर मोर्चा संभाल लिया। पीएम ने न सिर्फ लोगों से शांति की अपील की, बल्कि जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार को हालातों से निपटने के लिए पूरी छूट देने की बात भी कही। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में घाटी के हालातों पर करीब दो घंटे तक मंथन किया गया। इस दौरान पीएम ने निर्देश दिए कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिए। बैठक में तय हुआ कि सीआरपीएफ की मदद के लिए सेना को भी तैनात किया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों और सेना का अभियान जारी रहेगा। सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए चौकसी बढ़ाई जाएगी। साथ में स्थानीय लोगों का भरोसा जीतने की भी कोशिश जारी रहेगी। इसके अलावा कश्मीर में उत्पन्न स्थिति पर पाकिस्तान के रुख और प्रतिक्रिया पर भी बैठक में बातचीत की गई। बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एवं विदेश सचिव एस जयशंकर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here