गाजियाबाद, युपी/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश के जिला जेल डासना में एक सजायाफ्ता बंदी ने तौलिया से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डासना जेल में बंद बब्लू (40) हत्या के मामले में बंद था। बब्लू ने अपने भाई के साथ मिलकर वर्ष 2004 में पड़ोसी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दोनों भाईयों को वर्ष 2011 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सोमवार की शाम बब्लू ने जेल में फंदे पर लटका मिला। आनन-फानन में जेल प्रशासन की ओर से बंदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।