पुरूलिया, पं. बंगाल/नगर संवाददाताः लखनपुर इलाके के उबूड़ा गांव स्थित उन्नीत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्याप प्रफुल्ल कुमार की पीलिया से पीडि़त होने के कारण उन्हें बुर्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। लोकप्रिय होने के कारण उनके निधन का समाचार फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त हो गई।