भारत विकास परिषद के सदस्यों ने फ़िर से एक बिछड़े सदस्य को मिलवाया

जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल/अमन ग्रोवरः अब तक 35 ऐसे बिछुड़ो को उनके परिजनों से मिलवाया. भारत विकास परिषद के सदस्यों ने फ़िर से एक बिछड़े सदस्य को उनके परिवार वालों से मिलवाया .जो गाँव चमरचि नजदीक भूटान जिला जलपाईगुड़ी ,पशचिम बंगाल 15 महीने बाद हेमावती अपने पिता बन्धन मांझी से मिली.पिता पुत्री के आँसू बता रहे थे वो एहसास जिसके लिये सभी शब्द कम हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here