हावड़ा, प.बंगाल/नगर संवाददाताः चैका के मुसरी बेड़ा में ग्रामप्रधान ज्ञानचाद महतों की अध्यक्षता में हुई जिसमें खूटी चांदनी चैक से मुसरीबेड़ा होते हुए हंसाकोचा जाने वाली खूंटी लैंपस की अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कराने के लिए चर्चा की गई यदि इस सड़क का तुरंत निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा संवेदक पर मामला दर्ज कराया जाएगा।