भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने पर आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या

कोप्पल, कर्नाटक/नगर संवाददाताः गांव कनकागिरी का याल्लालिंगा असामाजिक तत्वों द्वारा मारा गया क्योंकि उसने ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाई थी। वही रेलवे ट्रेक पर मृत पाया गया। हिंसा न भड़के इसलिए उसका जल्दी ही दाह संस्कार कर दिया गया। याल्लालिंगा की बहन ने एफाअईआर दर्ज करवाई और थाने में नौ व्यक्तियों के नाम उसकी हत्या करने में शामिल किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here