बस में आग लगने से मरे 7 लोग

हावेरी, कर्नाटका/नगर संवाददाताः बेंगलुरू से मुंबई के लिए रवाना हुई वाल्वों की एक बस पुल के रेलिंग से जोरदार टकरा गई जिससे ईंधन की टंकी में दरार आ जाने से बस में आग लग गई। इसमें 50 यात्री सवार थे 7 यात्री मर गए। और 25 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बस चालक फरार है। घायलों को हावेरी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। (लेटर न्यूज)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here