कर्नाटक में विश्व मानव डे मनाया गया

गड्ग,कर्नाटक /नगर संवाददाताः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धार्थमय्या ने विश्वमानव दिवस मनाने के उपलक्ष्य में कवि कवेंपू के विचारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा था कि भगवान मंदिर मस्जिद या चर्च में नहीं मिलता वरन मानवमात्र की सेवा में ही मिलता है अगर बच्चे की आवश्यकताओं की पूर्ति में प्रत्येक मानव लग जाए उसके सुख सुविधा का ख्याल रखे उसी में भगवान मिल जाते है इन्हीं बातों को रखते हुए कवि कवेंपू के विचारों की सराहना उनके जन्म दिवस पर की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here