दक्षिण कन्नड़़, कर्नाटक/नगर संवाददाताः दक्षिण कन्नड़ में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रशांत पुजारे की हत्या से संबंधित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन और आरोपियों के हत्या में हाथ होने की संभावना है। पुजारे जब मार्किट मे थे तब छह व्यक्तियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया था। राज्य का सांप्रदायिक तनाव क्षेत्र मूडबिदारी होने के कारण वहां पुलिस अलर्ट रहती है।