बेगलूरू , कर्नाटक/नगर संवाददाताः कनकपुरा रोड के पास इसकाॅन मंदिर की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। मृतकों में 6 साल की बच्ची भी शामिल है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदिर की दीवार गिरने से चार मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। अनुमति के बगैर दीवार बनाने के मामले में मंदिर प्रशासन के खिलाफ दर्ज किया गया।