भारत ने बांग्लादेश पर 75 रनों से जीत हासिल की

महावीर कुमार लुनिया, बैलरी, कर्नाटकाः भारत ने बांग्लादेश पर तीसरा 1 दिवस मैच में जीत हासिल की। सुरेश रैना को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। सुरेश रैना के 104 रन 94 बाॅल्स और संजू सेमसन के 90 रन और 99 बाॅल्स के मदद से भारत ने 297/6 बनाए। भारत ने 75 रन से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here