सरायकेला, झारखंड/नगर संवाददाताः कांकीटांड़ गांव में ईचा गढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने कांकीटांड में अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से संचालित तीन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और शराब में उपयोग में लाए जाने वाले जावा महुआ चिमनी आदि को नष्ट कर दिया। पुलिस को आते देख शराब माफिया फरार हो गए।