सरायकेला, झारखंड/नगर संवाददाताः उपरचुगनी के खेत में 33,000 केवी के हाईटेंशन विद्युत पोल की तार पर एक अज्ञात युवती की लाश झूलते हुए मिली। सुबह गांव के लोगों की नजर पड़ते ही आस-पास के गांवों में भी खबर फैलने से सैंकडों लोगों की भीड़ जुट गई। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से लाश को नीचे उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।