चोरों ने की लाखों की चोरी

साहिबगंज, झारखंड/नगर संवाददाताः समलापुर में उपेंद्र मंडल के मकान में पंकज सिंह किराए पर रहते है। पत्नी मामुनी मंडल अपने पैतृक आवास हबीबपुर गई थी। पति किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वे घर लौटी तो देखा कि घर की ग्रिल का ताला टूटा है व अंदर का दरवाजा आधा खुला है। घर के अंदर घुसकर पाया कि 25 भर सोना, एक किलो चांदी, 40 हजार नगद सहित एक टैब व चार मोबाइल चोर उड़ा ले गए है। मौके पर पुलिस ने ताला तोड़ने में प्रयुक्त एक लोहे का औजार बरामद किया है। पुलिस तहकीकात मे जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here